रायबरेली 03 जनवरी, शहर कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तिलक भवन में सम्पन्न हुई। बैठक में शहर अध्यक्ष ने उपस्थित सभी कांग्रेस जनों को नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर यू.पी.जोड़ो यात्रा में जनपद सहित शहरी क्षेत्र से बड़ी संख्या में कांग्रेस जनों के शामिल होने की उम्मीद जताई, उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में अब बहुत कम समय रह गया है, ऐसे में शहर कांग्रेस कमेटी की जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है।

नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी नगर पालिका पूरी तरह से जनता के साथ है और विकास के कार्यों को कराया जा रहा है, जल्द ही सभी वार्डो की मुख्य समस्याओं को दूर करा दिया जाएगा।

कांग्रेस प्रवक्ता महताब आलम ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि मा.सांसद श्रीमती सोनिया गांधी जी द्वारा भेजे गये कम्बलों का वितरण अतिशीघ्र वार्ड अध्यक्षों एवं संगठन के सहयोग से पात्र व्यक्तियों तक कराया जायेगा, ताकि गरीब और जरुरत मंदो को इस कड़कड़ाती ठंड से राहत दिलाई जा सके।

बैठक का संचालन संजीव शुक्ला ने किया इस अवसर पर आशीष द्विवेदी, सर्वोत्तम मिश्रा, सूर्य कुमार बाजपेई, प्रवक्ता महताब आलम, लालआशकिरन प्रताप सिंह, मुन्ना घोसी, प्रमोद पाण्डेय, हाजी उस्मान, मनीष सोनकर, हरमिन्दर सिंह सलूजा, सुनील कुमार, अभय त्रिवेदी, विजय लोधी, मो. हुसैन, अमित मिश्रा, पुतान सोनकर, सै.अरशद अली, अखिलेश मिश्रा, मनोज मिश्रा, सोनू खान, अजीजुल हसन, शादाब खान, मो. असलम, अभिनव राय, शब्बीर अहमद, नितिन कुमार, प्रवीण कुमार, मनोज कुमार श्रीवास्तव, सत्येन्द्र, यज्ञदेव शर्मा, अंशुमान गांधी, बाबू लाल यादव, लवलेश कुमार, अजमद अली, बृजेश सिंह, विनय कुमार बाजपेई, मुकेश श्रीवास्तव, सर्वेश सोनकर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
YouTube
YouTube
LinkedIn
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp