महराजगंज रायबरेली। सड़क दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल जिला चिकित्सालय किया गया रेफर। आपको बता दें क्षेत्र के पांडे पुरवा के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। शुभम यादव उम्र 18 वर्ष पुत्र राम सहज यादव निवासी रमपुरा गांव से सूरदास कुटी दूध डेरी पर दूध देने के लिए गया हुआ था, वापस आते समय बछरावां-महराजगंज रोड पर पांडे के पुरवा के पास महराजगंज की तरफ से बछरावां की तरफ जा रहे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे युवक को गंभीर चोटे आ गई। वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के द्वारा महराजगंज सीएचसी पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
