ऊंचाहार विधानसभा के जगतपुर कार्यालय,गौरा ब्लाक के मुन्ना सिंह का पुरवा एवं ऊंचाहार ब्लाक के बीकरगढ़ में 343 जरुरतमंदो को सांसद श्रीमती सोनिया गाँधी जी द्वारा भेजे गए कम्बल को पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने वितरित किया।इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि सांसद श्रीमती सोनिया गांधी ज़ी आपके हर सुख दुख में आपके साथ खड़ी रहती है।प्रत्येक वर्ष ठंडक में सभी जरुरतमंदो को कम्बल सांसद ज़ी के द्वारा दिया जाता है।सोनिया गाँधी ज़ी हमेशा ग़रीबो की सेवा करती रहती हैँ।कंबल वितरण में प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता डीएन पाठक,जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना,ब्लाक प्रभारी अनिरुद्ध दीक्षित,मोहम्मद फारुकी,ब्लाक अध्यक्ष ओम दत्त त्रिवेदी,दल बहादुर सिंह,शम्भू पाल,शैलेन्द्र सिंह,रामदत्त पाण्डेय,रुद्रराज सिंह चौहान,भिखारी मिश्रा,मोहम्मद अकबर,सदाशिव वर्मा, सुनील पाण्डेय,रमेश यादव,रविकांत सरोज,आदित्य सिंह,मुकेश जायसवाल,अमर यादव, राकेश सरोज,रवि सिंह,डॉक्टर संदीप,योगेंद्र यादव आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।