हिमांशु अग्रहरि जिला संवाददाता


मीरजापुर 24 अप्रैल 2024- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देशन में जी0आई0सी0 महुवरिया में ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैट संचालन का प्रशिक्षण दिलाया गया। इस अवसर प्रशिक्षण अधिकारी ए0के0 सिंह, उप प्रधानाचार्य जी0आई0सी0 न्ध्यिाचल महेन्द्र कुमार व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मास्टर ट्रेनरो को ई0वी0एम0 की सीलिंग व स्पेशल टैग लगाना, वी0वी0 पैट को संचालित करना तथा वीवी0 पैट, बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट को आपस में संयोजित करना व माकपोल एवं वास्तविक मतदान आदि सहित विभिन्न प्रकार के लिफाफा व प्रपत्र के रखरखाव व भरने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
YouTube
YouTube
LinkedIn
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp