रायबरेली। स्टार किड्स सीजन 3 प्रतियोगिता का सेमी फाइनल चक्र दो चरणों में संपन्न हुआ। शहर के सत्यनगर स्थित एक होटल में बच्चों के लिए रैम्प शो के साथ नृत्य प्रतियोगिताएँ हुईं। माधव सेवा संस्थान के तत्वाधान में हुए कार्यक्रम का उदघाटन एनजीओ प्रकोष्ठ के ज़िला संयोजक अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट द्वारा माँ सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। संस्थान की अध्यक्ष प्रियंका अवस्थी ने आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि बच्चों मे छुपी हुई प्रतिभा को मुख्य पटल पर लाने के लिए संस्थान कृत संकल्पित है, उन्होंने बताया सेमी फ़ाइनल राउण्ड में चयनित हुए बच्चों का ग्रैण्ड फिनाले जनवरी में कराया जाएगा। कार्यक्रम में प्रभाकर गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। वेव डांस के निदेशक विवेक सिंह और आशुतोष कुमार ने बच्चों की प्रतिभा का सूक्ष्म अध्ययन कर अंक प्रदान किए। ओशिका, गोनी, आरना, आराध्या, कश्वी, वैष्णवी, निया, आकृति आदि बच्चों का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा।
कार्यक्रम का संचालन भावलीन चावला द्वारा किया गया। ऑडिशन के आयोजन मे स्मृति शुक्ला, ऊषा किरन सिंह का सहयोग सराहनीय रहा।

By RAKESH KUMAR

EDITER IN CHIEF RAKESH KUMAR SUPER INDIA NEWS TV Mo: 9140210037

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
YouTube
YouTube
LinkedIn
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp