रायबरेली। थाना भदोखऱ पुलिस टीम द्वारा मुकदमा अपराध संख्या- 603/2023 भादवि से संबंधित/विवेचना के क्रम में प्रकाश में आये इरसाद पुत्र सुल्तान निवासी ग्राम बेला गुसीसी थाना भदोखर जनपद रायबरेली को थाना क्षेत्र के कुचरिया रेलवे क्रासिंग के पास से नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त इरसाद से कडाई से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि दिनांक 29/30.11.23 की रात्रि मे हमारे गांव में बारात आयी थी। मै भी वहां गया था और बारात से वापस आते समय गांव की रहने वाली रुही के घर के सामने नींव पर मैं और ऐन अली बैठ गये और उसने मुझसे कहा कि तुम नशेडी हो और मुस्लिम धर्म के नाम पर कलंक हो इसी कारण तुम्हारी शादी नही हो रही है। तब मैने कहां कि ऐसा दोबारा मत बोलना। मेरे मना करने के बाद भी ऐन अली चुप नही हुआ और आपस मे गाली-गलौज हो गयी। ऐन अली ने मेरा कॉलर पकड लिया तथा मैने उसका गला पकड लिया और थोडी देर बाद ऐन अली वहीं गिर पडा और मैं पकडे जाने के डर से मौके से अपने घर चला गया तथा अगले दिन सुबह रुही ने मेरे पिता से भी आकर बताया कि उसके घर के सामने ऐन अली पडा हुआ है। तो मैं अपने पिता के साथ मौके पर गया जिससे की गांव वालो को मुझपे शक ना हो। पुलिस जांच हेतु बार-बार गांव आने लगी तो मुझे डर लगने लगा कि कहीं सच्चाई ना खुल जाये तो मै आज लखनऊ भागने की फिराक में था।