अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गतदिनांक 13 नवम्बर 2022 को थाना नसीराबाद पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना परथाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-354,355/2022 धारा-379/411 भादवि की विवेचना से प्रकाश में आए अभियुक्तगण- 1. फूलचन्द्र पुत्र वसन्तलाल लोध नि0 ग्राम शंकरगंज मजरे छतोंहाँ थाना मोहनगंज जनपद अमेठी 2. राजेन्द्र कुमार उर्फ ननकऊ प्रजापति पुत्र वासुदेव उर्फ महादेव नि0 ग्राम पूरे हकीम पो0 बहादुरपुर थाना जायस 3. रिंकू सरोज उर्फ जितेन्द्र पुत्र अलगू उर्फ कन्हई सरोज नि0 ग्राम पूरे हकीम पो0 बहादुरपुर थाना जायस जनपद अमेठी 4. अशीष कुमार मिश्रा पुत्र जगदीश कुमार मिश्रा नि0 ग्राम व थाना जामो जनपद अमेठी 5. संदीप कुमार पुत्र देवनाथ नि0 ग्राम व थाना जामो जनपद अमेठीको कुल 08 राशि भैंस (07 राशि भैंस व एक छोटी पड़िया),02 अदद अवैध तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर,03 अदद नाजायज चाकू, 01अदद पिकअप नं0 UP33AT0764 (सीजअन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट)के साथ थाना क्षेत्र के ग्राम मखदूमपुर गैस एजेन्सी के पास तालाब के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिनके विरुद्ध थाना नसीराबाद पर क्रमशः मु0अ0सं0-356/2022 धारा-41/411 भादवि, मु0अ0सं0-357,360/2022 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम, मु0अ0सं0-358,359,361/2022 धारा-4/25 शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करविधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।
पूछताछ का विवरणः–
अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ किये जाने पर बताया गया कि रूपये पुलिस ने हम लोगों के पास से बरामद किया है वह दिनांक 30.10.2022 को ग्राम बास्थान धनी जलालपुर थाना गौरीगंज अमेठी से एक भैंस चोरी करके पशु बाजार में ले जाकर बेचने के बाद मिला था उसी का बचा हुआ हिस्सा है। भैंस चोरी कर बिक्री के पश्चात प्राप्त पैसे को हम सभी आपस में बांट लेते हैं। चोरी की भैंसों के संबंध में पूछने पर बताया कि 01 भैंस दिनांक 05.11.2022 की रात ग्राम पूरे लोचई लखापुर रहीमगंज मार्क रायबरेली से, 01 भैंस(पड़िया) दिनांक 08.11.2022 की रात्रि में पूरे सिताबराम हरदो अमेठी से, 02 भैंस दिनांक 02.11.2022 की रात ग्राम भदवरियन मकदूमपुर थाना नसीराबाद रायबरेली से चुराया था तथा अन्य भैंसों की चोरी के बारे में बताया कि गांव याद नहीं है लेकिन हमने ये सारी भैंसें चोरी की हैं। भैंस चोरी हम सभी मिलकर करते हैं तथा राजेन्द्र के लोडर से लादकर ले जाते हैं।
अपराध करने का तरीकाः-
यह एक संगठित गिरोह है जो भैंसे चोरी करने का अपराध कारित करता है। भैंसें चोरी करने के लिए ये जनपद अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, बाराबंकी, प्रतापगढ़ को टारगेट करते हैं और दिन में मोटर साइकिल से गांव-गांव घूम-फिरकर उन स्थानों को चिन्हित करते हैं जहां पर ग्रामीणों द्वारा भैंसें बांधी जाती हैं। भैंस बांधने वाले स्थानों को चिन्हित करने के उपरान्त ये अपने पूरे दल-बल एवं अवैध हथियारों के साथ लोडर गाड़ी से चिन्हित स्थानो पर पहुंचते हैं और गांव के बाहर ढलान वाले स्थान पर लोडर वाहन खड़ा करके घटना कारित करने के लिए पहुंचते हैं और भैंसों की खूंटे में बंधी रस्सी चाकू से काट देते हैं और भैंसों को धीरे-धीरे हांककर लोडर वाहन के समीप ले जाते हैं। इस दौरान यदि किसी ग्रामीण को शक होता है तो वहीं छिप जाते हैं और इंतजार करते हैं और मौका पाते ही खोली हुई भैसों को लोडर वाहन में लादकर भाग जाते हैं तथा विरोध होने पर असलहा से फायर कर देते हैं। यह गिरोह बहुत शातिर किस्म का है जिनके द्वारा आए दिन भैंसें चोरी की जा रही थीं।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. फूलचन्द्र पुत्र वसन्तलाल लोध नि0 ग्राम शंकरगंज मजरे छतोंहाँ थाना मोहनगंज जनपद अमेठी
2. राजेन्द्र कुमार उर्फ ननकऊ प्रजापति पुत्र वासुदेव उर्फ महादेव नि0 ग्राम पूरे हकीम पो0 बहादुरपुर थाना जायस
3. रिंकू सरोज उर्फ जितेन्द्र पुत्र अलगू उर्फ कन्हई सरोज नि0 ग्राम पूरे हकीम पो0 बहादुरपुर थाना जायस
4. अशीष कुमार मिश्रा पुत्र जगदीश कुमार मिश्रा नि0 ग्राम व थाना जामो जनपद अमेठी
5. संदीप कुमार पुत्र देवनाथ नि0 ग्राम व थाना जामो जनपद अमेठी
अपराधिक इतिहास अभियुक्तफूलचन्द्र-
a. मु0अ0सं0 354/22 धारा 379/411 भादवि थाना नसीराबाद रायबरेली
b. मु0अ0सं0 355/22 धारा 379/411 भादवि थाना नसीराबाद रायबरेली
c. मु0अ0सं0 356/22 धारा 41/411भादवि0 थाना नसीराबाद रायबरेली
d. मु0अ0सं0 357/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नसीराबाद रायबरेली
अपराधिक इतिहास अभियुक्तराजेन्द्र कुमार-
a. मु0अ0सं0 34/18 धारा 147/323/504 भादवि व 3(1)घ व 3(2)VA SC/ST ACT थाना जायस, अमेठी
b. मु0अ0सं0 354/22 धारा 379/411 भादवि थाना नसीराबाद रायबरेली
c. मु0अ0सं0 355/22 धारा 379/411 भादवि थाना नसीराबाद रायबरेली
d. मु0अ0सं0 356/22 धारा 41/411भादवि0 थाना नसीराबाद रायबरेली
e. मु0अ0सं0 358/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना नसीराबाद रायबरेली
अपराधिक इतिहास अभियुक्तफूलचन्द्ररिंकू सरोज –
a. मु0अ0सं0 170/22 धारा 147/323/504/506 भादवि थाना गौरीगंज जनपद अमेठी
b. मु0अ0सं0 354/22 धारा 379/411 भादवि0 थाना नसीराबाद रायबरेली
c. मु0अ0सं0 355/22 धारा 379/411 भादवि0 थाना नसीराबाद रायबरेली
d. मु0अ0सं0 356/22 धारा 41/411भादवि0 थाना नसीराबाद रायबरेली
e. मु0अ0सं0 359/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना नसीराबाद रायबरेली
अपराधिक इतिहास अभियुक्तआशीष कुमार मिश्रा-
a. मु0अ0सं0 249/21 धारा 379/411 भादवि0 थाना मोहनगंज जनपद अमेठी
b. मु0अं0सं0 284/21 धारा 379/411/413 थाना मोहनगंज जनपद अमेठी
c. मु0अ0सं0 354/22 धारा 379/411 भादवि0 थाना नसीराबाद रायबरेली
d. मु0अ0सं0 355/22 धारा 379/411 भादवि0 थाना नसीराबाद रायबरेली
e. मु0अ0सं0 356/22 धारा 41/411भादवि0 थाना नसीराबाद रायबरेली
f. मु0अ0सं0 360/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नसीराबाद रायबरेली
अपराधिक इतिहास अभियुक्तसंदीप कुमार-
a. मु0अ0सं0 354/22 धारा 379/411 भादवि0 थाना नसीराबाद रायबरेली
b. मु0अ0सं0 355/22 धारा 379/411 भादवि0 थाना नसीराबाद रायबरेली
c. मु0अ0सं0 356/22 धारा 41/411भादवि0 थाना नसीराबाद रायबरेली
d. मु0अ0सं0 361/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना नसीराबाद रायबरेली
बरामदगी-
कुल 08 राशि भैंस (07 राशि भैंस व एक छोटी पड़िया)
02 अदद अवैध तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
03 अदद नाजायज चाकू
2010 रूपये नगद (चोरी की भैंस बेचने के पश्चात प्राप्त)
01अदद पिकअप नं0 UP33AT0764 (सीजअन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
- उ0नि0 दिलीप कुमार पासवान थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली
- उ0नि0 जागेश्वरनाथ त्रिपाठी थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली
- उ0नि0 गौरव कुमार थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली
- हे0का0 राजमणि थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली
- का0 जितेन्द्र कुशवाहा थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली
- का0 अवधेश कुमार थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली
- का0 सुमित शर्मा थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली
- का0 प्रशान्त तिवारी थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली
- का0 मुकेश कुमार थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली
- का0 न गौतमसचि थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली