कायस्थ महासभा महिला विंग की तात्कालिक चित्रण प्रतियोगिता में यशी और प्रियल ने मारी बाजी
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की महिला शाखा के द्वारा बच्चों के लिए तात्कालिक चित्रण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रायबरेली नगर के प्रभुटाऊन स्थित राइजिंग चाइल्ड स्कूल प्रांगण मे सम्पन्न हुई प्रतियोगिता मे कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवींद्र नाथ हरि विशेष रूप से उपस्थित रहे। पर्यावरण, प्रकृति सौंदर्य तथा देशभक्ति पर आधारित अपनी कला को बच्चों ने पेंसिल और रंगों के माध्यम से कागज पर उकेरा। प्रतियोगिता में 112 बच्चों ने भाग लिया। विभिन्न आयु वर्गों मे हुई चित्रण प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग मे जहां यशी वर्मा ने बाजी मारी वहीं कनिष्ठ वर्ग में प्रियल सिंह अव्वल रहीं। गुनगुन सिंह और आराध्या दीक्षित दूसरे और प्रज्ञा तथा प्रगति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कायस्थ महासभा की महिला शाखा की अध्यक्ष सीमा श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि बच्चों के साथ ही महिलाओं के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को सामने लाना कायस्थ महसभा का मुख्य उद्देश्य है। प्रेरणा श्रीवास्तव और पूर्ति श्रीवास्तव ने बच्चों के द्वारा बनाई गई कृतियों का अवलोकन कर उन्हें अंक प्रदान किए। कायस्थ महासभा की सचिव मीता श्रीवास्तव ने बताया शीघ्र ही बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वैशाली चंद्रा ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता को-ऑर्डिनेटर स्मृति सिंह ने महासभा द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों के विषय मे बताया। स्वागत गीत हृदया द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन वरूषा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष प्रवीणा श्रीवास्तव, कंचन श्रीवास्तव, सुवर्णा श्रीवास्तव, शोभा श्रीवास्तव, सारिका वर्मा, अर्चना श्रीवास्तव, ममता श्रीवास्तव, अपर्णा वर्मा का सहयोग सराहनीय रहा।