मोबाइल चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद
महराजगंज रायबरेली।थाना क्षेत्र अंतर्गत
बछरावां रोड सलमान टायर्स के सामने खाद बीज भंडार की दुकान है दुकान में मेरा मोबाईल चोरी कर लिया 1पूरन दीक्षित 2 अमन दीक्षित दोनों सगे भाई है यह लोग दुकान पर खेत की दवा लाने गए थे पूरन दीक्षित ने अपने छोटे भाई अमन दीक्षित हाथ से इशारा किया की मोबाईल काउंटर पर रखा है इसे चुरा लो जो की सुरेंद्र कुमार मौर्य अपने दुकान में कैमरा लगा था पूरन दीक्षित वा अमन दीक्षित काली करतूत सामने आ गई जब सुरेंद्र अपना मोबाइल ढूंढने लगे तब मोबाइल नहीं मिला तब अपने कमरे की ठीक सीसीटीवी वीडियो देखा तब अमन दीक्षित पूरन दीक्षित साफ-साफ मोबाइल चुराते हुए दिखे तब सुरेंद्र ने दूसरे फोन से 112 डायल किया मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी वीडियो देखा तब पूरन दीक्षित अमन दीक्षित तब पुलिस उनके घर पहुंची अमन दीक्षित को कोतवाली पुलिस लेकर आई तब यह बताएं हम ही ने कहा अपने भाई से मोबाइल उठा लो जो की यह दोनों वावन बुजुर्ग बाला के रहने वाले निवासी है।