रायबरेली, अभिनव इंटर कॉलेज चतुर्भुजपुर रायबरेली मे वार्षिक उत्सव समारोह एवं अंक पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की एवं अपने अलौकिक प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया इस दिव्य अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य शशांक अग्निहोत्री ने समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं और आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत एवं हृदय से अभिनंदन किया इस पावन अवसर पर भारतीय गौ वंश रक्षण संवर्धन परिषद अवध प्रांत प्रमुख श्री प्रशांत अग्निहोत्री एवं कमलेश्वर पांडे विशिष्ट अतीथ के रूप में उपस्थित रहे बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात बच्चों का अंक पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधक मणि शंकर शुक्ला के द्वारा शील्ड देकर उनका सम्मान एवं उत्साह वर्धन किया गया एवं विद्यालय संस्थापक अश्वनी शुक्ला तथा विद्यालय के शिक्षक सुशील अंजनी सत्यम आशुतोष चंद्रेश शांति आरती नीलम अनसूइया प्रियांशी जयंती वंदना अंजली ने आए हुए समस्त अतिथियों का अभिनंदन किया इस पावन अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य शशांक अग्निहोत्री ने समस्त अभिभावकों से निवेदन किया कि आप सभी अपने बच्चों के प्रति जागरूक रहे और हम आपको विश्वास दिलाते हैं की आपके बच्चों को समाज का कुशल एवं सफल व्यक्तित्व बनाकर बच्चों को समाज का नेतृत्व करने हेतु खड़ा करेंगे। तथा वार्षिकोत्सव समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल देकर विद्यालय प्रबंध समिति के द्वारा उनका उत्साह वर्धन किया गया।
