रायबरेली मार्शल आर्ट एकेडमी में कराटे बेल्ट टेस्ट सम्पन्न
रायबरेली। कराटे एसोसिएशन ऑफ रायबरेली के तत्वावधान में एक दिवसीय जूनियर कलर बेल्ट कराटे ग्रेडिंग परीक्षा रायबरेली मार्शल आर्ट एकेडमी, श्री मैरिज लॉन 66 फिट रोड निकट पीएसी रायबरेली में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में मुख्य रूप से लिखित परीक्षा, दाची, जुकी, उके, किक, स्कॉट, किहोन, काता, योगासन एवं शारीरिक परीक्षा के साथ मौखिक परीक्षा भी ली गई। बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा को एनटीपीसी ऊंचाहार कोच व जिला कराटे संघ सचिव राहुल कुमार पटेल, मुख्य कराटे प्रशिक्षक मास्टर राकेश कुमार गुप्ता अध्यक्ष जिला कराटे संघ रायबरेली के द्वारा संचालित की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि एस पी तिवारी (रिटायर्ड डी0एस0पी0 उत्तर प्रदेश पुलिस) ने बच्चों को खेल से जुड़ी हर संभव मदद का भरोसा दिया। अतिथि प्रशांत सिंह सचिव कलारीपयट्टू एसोसिएशन रायबरेली ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। इस परीक्षा को सफल बनाने में परीक्षक पीयूष कमल, जितेन्द्र सिंह, रितिका गुप्ता व प्रतीक सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । परीक्षा में विभिन्न कराटेकारों ने भाग लिया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले व्हाइट बेल्ट से येलो बेल्ट में वैष्णवी शर्मा, अखण्ड प्रताप सिंह, आर्यवीर सिंह, रुद्रांश पटेल, सत्यार्थ पटेल। येलो बेल्ट से ऑरेंज में अविरल सिंह, वैष्णवी सिंह, अजिंक्य पार्थ। ऑरेंज बेल्ट से ग्रीन बेल्ट में विराट सिंह , आर्यन जायसवाल , ग्रीन बेल्ट से ब्लू बेल्ट में प्रानवी शुक्ला, अथर्व शर्मा , श्रेया कौशल वहीं ब्लू बेल्ट से पर्पल में आदित्य प्रताप सिंह , वहीं पर्पल बेल्ट से रेड बेल्ट में रागी सिंह, अविका वहीं महरूम बेल्ट से ब्राउन 2nd बेल्ट में अनुप्रिया मौर्या व आराध्या शुक्ला शामिल है। यह जानकारी रायबरेली मार्शल आर्ट एकेडमी के प्रशिक्षक एवं सेंसाई आशीष जायसवाल ने बताया कि इस बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता में एकेडमी के 35 बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए बेल्ट टेस्ट परीक्षा पास किया। इस मौके पर खिलाड़ियों के अभिभावक रमेश शुक्ला, अनूप मौर्या, पन्ना लाल कौशल, मौसम शुक्ला आदि मौजूद रहे।