रायबरेली शहर के प्रभूटाऊन स्थित राइजिंग चाइल्ड स्कूल में “आई. टी. सी. मिशन सुनहरा कल” अभियान के अन्तर्गत स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर “मिशन सुनहरा कल” अभियान के वरिष्ठ अधिकारी आदिल खान ने कहा कि घरों से निकलने वाले कचरे के लिए मोहल्लों में ही, एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र की स्थापना की जाएगी। मोहल्लों में घर-घर से कचरा एकत्र किया जाएगा। उसके बाद अपशिष्ट केंद्र पर अलग-अलग किया जाएगा। अभियान के अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि प्लास्टिक कचरे को घर-घर से एकत्र किया जाएगा, उसके बाद उसका भंडारण, ढुलाई और पुर्नचक्रण योग्य भाग को पंजीकृत एजेंसी तक भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इस मौक़े पर विद्यालय प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि शहर को स्वच्छ रखना सभी का सामूहिक दायित्व भी है, उन्होंने यह भी कहा घरों से निकलने वाले सूखे और गीले कचरे को प्रारंभ से ही अलग अलग रखना अत्यंत आवश्यक है। प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने बताया कि कचरे के सही प्रबंधन के चलते, गीले कचरे से खाद बनाने की व्यवस्था सरकार द्वारा क्षेत्र स्तर पर की गई है, जो अत्यंत सराहनीय है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी रविंद्र नाथ हरि सहित विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं एवं शिक्षक उपस्थित रहे।