प्रयागराज।
मेजा एनटीपीसी में त्रिवेणी क्लब के तत्वाधान में 15 दिवसीय कराटे कैम्प का आयोजन किया गया था जिसका आज समापन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मेजा एनटीपीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशेष कुमार चट्टोपाध्याय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जीएम (ओजीएम) एन एन सिन्हा उपस्थित रहे, क्लब के महासचिव सुरेश ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यकम का संचालन- जे दिनेश और मोहित ने किया इस 15 दिवसीय कराटे में 40 से अधिक प्रतिभागी बालक एवं बालिकाओं ने बेहतरीन सेल्फ डिफेंस की प्रस्तुति दिखा कर सबका मन मोह लिया बहुत कम समय में बालक एवं बालिकाओं ने सेल्फ डिफेंस में किक, पंच, ब्लॉक, सेल्फ डिफेंस टेक्निक योगासन आदि चीजों का बेहतरीन प्रदर्शन किया सभी प्रतिभागियों और प्रक्षिक्षकों को मुख्य अतिथि महोदय ने सर्टिफिकेट व गिफ्ट देकर उनको सम्मानित किया और आए हुए सभी अतिथियों ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया इस अवसर पर मास्टर राकेश कुमार गुप्ता संस्थापक एवं अध्यक्ष कराटे एसोसिएशन रायबरेली ने सभी आए हुए अतिथियों का अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए आग्रह किया कि जिस प्रकार से हमारे एसोसिएशन को त्रिवेणी क्लब मेजा एनटीपीसी द्वारा सेल्फ डिफेंस सीखाने का अवसर प्रदान किया है अगर आगे भी यह अवसर मिला तो नियमित रूप से व्यवस्थित तरीके से बच्चे सेल्फ डिफेंस कराटे में आगे और भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे, इस अवसर पर सभी अतिथियों के साथ-साथ प्रशिक्षिका शिवानी साहू आंचल एवं अभिभावक गण भी उपस्थित रहे।