हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का अतिक्रमण करते रायबरेली सलोन के अधिकारी

रायबरेली का सलोन क्षेत्र प्रशासनिक अधिकारियों के तुगलगी फरमान के आधार पर चलता है जहां हिंदू समाज के लोगों को धार्मिक आयोजन की छूट नहीं है l

सलोन तहसील में शिव बारात निकलने को लेकर अधिकारियों ने आपत्ति जाहिर जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद महाशिवरात्रि के पूर्व संध्या पर दें साम दो बार आदेश परिवर्तन कर मात्र 9 लोगों को बारात लेकर निकलने के लिए अनुमति दी इसके खिलाफ हिंदूवादी संगठन और क्षेत्रीय हिंदू नाराजगी देखने को मिली अधिकारियों के ऊपर धमकी देने का भी आरोप आयोजन कर्ताओं द्वारा लगाया गया है l

शिव बारात कमेटी के सचिव नागार्जुन गुप्ता ने बताया कि शिवरात्रि के दो दिन पहले उप जिला अधिकारी सालोंन श्री चंद गौतम को प्रदीप कुमार थाना निरीक्षक जितेन प्रताप सिंह क्राइम स्पेक्टर शाहिद सिद्दीकी और चौकी प्रभारी प्रवीण पुंज
ने उन्हें अपने कार्यालय बुलाकर धमकी दी और उनके साथ गए लोगों से जबरन अनुमति पत्र पर हस्ताक्षर करवा लिए जिसमें लिखा था कि सिर्फ नौ लोग ही शिव बारात लेकर निकलेंगे l

अधिकारियों के इस कृत्य के खिलाफ नागार्जुन गुप्ता ने एक प्रार्थना पत्र उच्च अधिकारियों को दिया है उन्होंने कहा है कि शिवरात्रि के पर्व को पाकिस्तान बांग्लादेश कश्मीर जैसे क्षेत्रों में खुलकर नहीं मनाया जा सकता है रायबरेली का सलोन इन्हीं क्षेत्रों में गिना जाए तो गलत नहीं होगा

सलोन के हिंदू प्रशासन इस कृत्य से नाराज हैं शिव बारात कमेटी के अशोक मिश्रा ने विरोध दर्ज कराते हुए कहा है कि क्षेत्र में मोहर्रम का जुलूस निकाला जा सकता है तब हिन्दू भाई चारा का प्रदर्शन करता है तो शिव बारात क्यों भाई चारा नहीं क्या हम पाकिस्तान में हैं या फिर इसमें कोई विदेशी साजिश है l

शिव बारात लेकर निकले नागार्जुन गुप्ता ,अशोक मिश्रा, इंद्रेश द्विवेदी ,शुभ्रांत रस्तोगी, शेखर रस्तोगी, अमन जयसवाल और सूली साहू ने आरोप लगाया है कि यह वही सलोन क्षेत्र है जहां पर फर्जी घुसपैठियों के रोहिणी के जन्म प्रमाण पत्र बने थे इस क्षेत्र के अधिकारियों की जांच होनी चाहिए आखिर यह अधिकारी किस ऑर्गनाइजेशन के लिए काम कर रहे हैं जो हिंदू त्योहारों पर अतिक्रमण कर रहे हैं यह संदेह की दृष्टि से देखे जाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं कि हिंदू त्यौहार में अतिक्रमण और क्षेत्र में गौवंश तस्करी,लव जिहाद,घुसपैठियों के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बना कहीं ना कहीं साजिश का हिस्सा हो सकता है l

By RAKESH KUMAR

EDITER IN CHIEF RAKESH KUMAR SUPER INDIA NEWS TV Mo: 9140210037

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
YouTube
YouTube
LinkedIn
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp