रिपोर्टर रोहित मिश्रा
रायबरेली जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आधा दर्जन दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं व पुरुषों से मारपीट की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है मारपीट करने वालों के खिलाफ पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत की है और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की आपको बता दे कि आज दिनांक 18 मार्च 2025 दिन मंगलवार को समय करीब 9:00 बजे रायबरेली जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र के रायपुर में हरि के रहने वाले शिवराम ने बताया कि उनके घर में गांव के ही रहने वाले आधा दर्जन दबंगों ने शराब के नशे में आकर जमकर मारपीट की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है इस दौरान दबंगों ने घर में खड़ी 4 गाड़ियों में तोड़फोड़ की है और लाठी डंडों से मारपीट की और बताया कि दरवाजे को लोहे की रात से तोड़ दिया गट्टा में घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेला भेला ले जाया गया जहां भर्ती कर इलाज किया जा रहा है जिसमें रायपुर निवासी बबलू पुत्र राम बहादुर कमलेश पुत्र राम बहादुर अमर पुत्र प्रेम आकाश पुत्र प्रेम, प्रेम पुत्र अज्ञात आदि ने ओमप्रकाश, रामराज, महेश, शिवराम आदि को पिटा है और घर में तोड़फोड़ भी की है पीड़ित ने मारपीट करने वालों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है