रिपोर्टर रोहित मिश्रा
महराजगंज/रायबरेली: क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय टूक में पहला वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम महराजगंज सचिन यादव और विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी राममिलन यादव व खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह के द्वारा शिक्षा की देवी मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्पण से किया गया, तत्पश्चात बच्चों ने स्टेज पर संस्कृत और राष्ट्र को समर्पित गीत तथा लघु नाटिकाएं प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। बच्चों को स्टेज पर थिरकता देख सामने बैठे अभिभावक भी खुशी से झूम उठे। इस समारोह में छोटे-छोटे बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। रंग-बिरंगे कपड़ों में स्कूल पहुंचे बच्चों के डांस को देखकर उसके अभिभावक भी झूमने को मजबूर हो गए। स्कूल के प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार ने बताया कि, कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के मन में प्राइवेट विद्यालयों की तुलना में सरकारी विद्यालय भी शिक्षा और बच्चों के परफॉर्मेंस करने के मामले में पीछे नहीं हैं, इसके अलावा बच्चों के मन से सबके सामने परफॉर्म करने के डर को निकालना भी है। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल के सभी शिक्षकों और अभिभावकों का भी आभार जताया है।
वार्षिकोत्सव समारोह एवं शारदा संगोष्ठी कार्यक्रम के मंच पर नन्हे बच्चों ने भारतीय संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अलग-अलग प्रसंगों पर आधारित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। साथ ही अपने मनपसंद गानों पर भोली-भाली अदाओं और आत्मविश्वास से डांस कर अतिथियों, अभिभावकों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज रहा था।
एसडीएम महराजगंज सचिन यादव ने अपना अतिथीय संबोधन एक गीत “बुलाकर देख लेना दौड़ कर आता रहूंगा मैं” से किया। उन्होंने कहा कि, कंपोजिट विद्यालय के अध्यापक जब भी उनकी जरूरत समझेगे, उन्हें विद्यालय बुला सकते हैं। वह इस विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों और विद्यालय के सतत् विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। उन्होंने विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार की तारीफ करी, जिन्होंने विद्यालय में स्मार्ट क्लासेस से लेकर उच्च कोटि की सुविधाएं बच्चों को उपलब्ध करा रखी है।
एसडीएम सचिन यादव ने कहा कि, इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का शारीरिक और मानसिक दोनो विकास होते है। इस समारोह से ये फायदा है कि, 2 से 6 साल के बच्चे भी अपनी प्रतिभा की बदौलत हजारों लोगों के सामने आकर बोल सकते हैं। बच्चों को शुरुआत से ही ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए। जिससे उसका आगे का ग्रोथ होगा।कार्यक्रम में बच्चों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी राममिलन यादव व खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह ने कहा कि, अपने बच्चों को आप सब उचित मार्गदर्शन में सरकारी विद्यालयों में दाखिला कराकर पढ़ने भेजें, तभी हमारा टूक ग्राम पंचायत आगे बढ़ सकता हैं, क्योंकि आज के बच्चे ही आने वाले कल के भविष्य हैं। जो राष्ट्र निर्माण में अपना अहम किरदार निभाते हैं।
उन्होंने शारदा संगोष्ठी का मतलब बताते हुए कहा कि, हमारे बेसिक विद्यालय भी किसी प्राइवेट विद्यालय की तुलना में कम नही हैं। चाहे शिक्षा के क्षेत्र में हों, या फिर सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर, खेल के क्षेत्र में भी सरकारी विद्यालयों के बच्चे अव्वल परफॉर्मेंस देकर क्षेत्र ही नहीं, प्रदेश और देश स्तर पर अपना नाम रोशन कर रहे हैं। तू ही तो वही कार्यक्रम के आयोजक वह कंपोजिट विद्यालय टुक के प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार ने आए हुए अतिथियों अभिभावकों व ऑन निहाल बच्चों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप सभी ने विद्यालय परिसर में आकर विद्यालय परिवार की शोभा बढ़ाई है, मैं हमेशा आप सभी का आभारी रहूंगा। इस मौके पर मधुकर सिंह शिव शंकर सिंह संजय कनौजिया जगदेव शुक्ला ग्राम प्रधान सुनील मौर्य हेमंत सिंह प्रदीप कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे तो वही कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेंद्र सिंह ने की।