रिपोर्टर रोहित मिश्रा
रायबरेली जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा अपनी रायबरेली रमणीय-रायबरेली स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु विकास खण्ड अन्तर्गत तैनात सफाई कर्मचारियों की टीम लगाकर साफ-सफाई का कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये है।जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्य शील सिंह ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु सफाई कर्मचारियों की टीम लगाकर साफ-सफाई का कार्य निरन्तर कराया जा रहा है,जिसके क्रास वेरीफिकेशन हेतु अन्य विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी (पं०) को नामित किया गया है। जिला सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा०) द्वारा दिनांक-18 मार्च 2025 को सत्यापन के दौरान विकास खण्ड-हरचन्दपुर की ग्राम पंचायत हरचन्दपुर में कुल 24 कर्मचारियों की टीम लगायी गयी थी, जिसमें से 04 सफाई कर्मचारी रविशंकर, राकेश कुमार, सोनू एवं कल्लन तथा सहायक विकास अधिकारी (पं०) डलमऊ द्वारा विकास खण्ड सतांव का क्रास वेरीफिकेशन किया गया, जिसमें विनोद कुमार, धनन्जय कुमार एवं संकठा प्रसाद इस प्रकार कुल 07 सफाई कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। शेष विकास खण्डों के सहायक विकास अधिकारी (पं०) जिनके द्वारा क्रास वेरीफिकेशन का कार्य नही किया जा रहा है उनको कठोर चेतावनी देते हुए वेरीफिकेशन का कार्य प्राथमिकता पर कराये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही समस्त कर्मचारियों को निर्देश दिये गये हैं कि यदि कोई भी कर्मचारी कार्यक्षेत्र से अनुपस्थित पाया जायेगा तो उसके विरूद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।