बछरावां रायबरेली। बीते बुधवार की देर रात लगभग 12:30 बजे के आसपास थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल टैक्स के पास स्थित शक्ति भोग रेस्टोरेंट के पास दबंगों ने किसी दूसरे काम के संबंध में एक युवक को बुलाकर उसकी लाठी डंडों से पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार आपको बताते चले कि घायल युवक रमेश सिंह उर्फ पुतान सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम महेरी मजरे बन्नावा ने गुरुवार को स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि बीते बुधवार की देर रात लगभग 12:10 के आसपास दबंग सलाउद्दीन पुत्र अज्ञात सहित चार पांच लोगों ने मुझे अन्य किसी काम से फोन कर लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल टैक्स के पास शक्ति भोग ढाबे के पास बुलाया जैसे ही मैं वहां पहुंचा और गाड़ी से उतरा तभी विपक्षी सलाउद्दीन व उसके साथियों के द्वारा मेरे ऊपर लाठी डंडों से प्रहार कर दिया गया और गाली गलौज भी की गई। जिसमें मेरे सिर पर गंभीर रूप से चोटे आई हैं। शोर सुनकर आसपास के लोग आए तभी विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए और मारपीट के दौरान प्रार्थी की चैन भी कहीं गिर गई है। साथ ही साथ पीड़ित ने दबंग सलाउद्दीन पर रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया है। विदित हो कि प्रार्थी राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का पदाधिकारी भी है। जिसके पश्चात संगठन के पदाधिकारी में भी आक्रोश है वही संगठन के जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह ने अपने पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ बछरावां थाने पहुंचकर उक्त दबंग व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की है। वही दबंग सलाउद्दीन के ऊपर पहले से ही गैंगस्टर सहित कई मुकदमे दर्ज है जो कहीं न कहीं उसके आपराधिक इतिहास का भी बखान कर रहे हैं। इस बाबत थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि घटना के तहरीर प्राप्त हुई है, मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
