रिपोर्टर रोहित मिश्रा
रायबरेली के चौराहे पर इन दीनो थाना नगर कोतवाली के अंतर्गत में बीते कई दिनों से एक वृद्ध महिला कई दिनों से बेघर घूम रही महिला रायबरेली के दर-दर चौराहे पर भटक रही चौराहे पर ही अपना घर बना लेती हैं वृद्ध महिला ने अपनी पूरी बीती कहानी मीडिया को बताइए
रायबरेली के महाराजगंज थाना क्षेत्र ग्राम पूरे पलट गिर का पुरवा पोस्ट कुंम्बान के निवासी एक बुजुर्ग महिला दर-दर भटकने को मजबूर है। दरअसल, बुजुर्ग महिला के पति की मृत्यु हो जाने के बाद वृद्ध महिला की संपत्ति वा उसके घर गांव के सारंग लोगों ने कब्जा कर उसे बेदखल कर दिया है। डेढ़ साल से भटक रही बुजुर्ग महिला इंसाफ के लिए इधर-उधर भटक रही थी लेकिन किसी भी प्रकार को महिला को न्याय न मिलने पर अपने ही घर से हुई बेघर वृद्ध महिला मजबूरन इधर-उधर रायबरेली के चौराहे पर इधर-उधर भटक रही थी तभी मीडिया की कर्मियों ने बुजुर्ग महिला से उसकी बीती बात जानने की कोशिश करी और मीडिया से अपनी पूरी बीती बात बताई महिला रायबरेली के अस्पताल चौराहे पर पाया गया था