रायबरेली 03 अप्रैल ! ग्राम पंचायत लोहानीपुर में लगभग 05 वर्षों से पंचायत घर की देखरेख व रिपेयरिंग का कार्य तथा खुली बैठक आज नहीं करायी गयी। उक्त पंचायत घर साफ-सफाई न होने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके कारण ग्राम पंचायत अधिकारी को पंचायत घर न मिलने के कारण जनता को जन्म प्रमाण-पत्र, मृत्यु प्रमाण-पत्र व परिवार रजिस्टर की नकल के लिए लगभग 20 किमी0 दूर हरचन्दपुर ब्लाक जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। ग्राम पंचायत लोहानीपुर की जनता 99 प्रतिशत दैनिक मजदूरी का कार्य करती है। ब्लाक आने-जाने के चक्कर में दैनिक मजदूरी पर काफी प्रभाव पड़ता है।
इस सम्बन्ध में आज दिनांक 03-04-2025 को राष्ट्रीय बहेलिया जनजाति विकास मंच के जिलाध्यक्ष शिव शंकर बहेलिया एडवोकेट के द्वारा मुख्य विकास अधिकारी से मिलकर माँग की गयी है कि उपरोक्त पंचायत भवन की रिपेयरिंग कराने व उसकी देखरेख तथा खुली बैठक कराये जाने तथा ग्राम पचायत अधिकारी को पंचायत भवन में सप्ताह में कम से कम 02 दिन बैठाने हेतु अवगत कराया गया।