रायबरेली 23 फ़रवरी 2025

शनिवार को थाना कोतवाली नगर पर आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें नगर मजिस्ट्रेट, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर, नगर कोतवाली प्रभारी, नगर कोतवाली के संबंधित थानों के थाना प्रभारी सहित व्यापार संगठन के लोग, नगर पालिका परिषद रायबरेली के सभासद, सम्मानित नागरिक सहित तमाम धर्म और मजहब के लोग उपस्थित रहे। जिसमें ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट ने भी अपनी पूरी टीम के साथ प्रतिभाग किया और आगामी त्योहारों के मद्देनजर व्यापारियों, आम नागरिक से जुड़ी समस्या को उठाया। इसके साथ ही चौहान गुट ने सराहनीय कार्य किए जाने को लेकर नगर कोतवाल राजेश सिंह को सम्मानित भी किया। नगर कोतवाल को ये सम्मान वहां पर मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली ने अपने हाथों से दिया और उनके कार्यों की सराहना भी की। इस बैठक में ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान ने कहा कि रायबरेली जिले में हमेशा ही सभी त्योहारों को मिल जुल कर एक साथ मनाया जाता है। यहां आज भी हम भाईचारे के साथ त्यौहार मनाते हैं और एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद देते हैं तथा एक दूसरे के घर जाकर उनकी खुशियों को बांटते हैं। कुछ छोटी मोटी समस्याएं त्योहारों पर होती है जैसे नशे में बच्चों का गाड़ी चलाना वो भी तीन चार लोगों को बैठकर, डीजे की आवाज अत्यधिक तेज ध्वनि से बजाना, मोटरसाइकिल में बहुत तेज आवाज के सालेंसर लगाकर शोर मचाना, बेहटा पुल में नहाने के नाम पर हुड़दंग करना जिससे उनकी जान को खतरा हो सकता है। इसके साथ मैं जिले के सभी धर्मों के लोगों से अपील करना चाहूंगा कि माहे रमजान में होली का पर्व मनाया जायेगा जिसमें जुमा की नमाज भी होगी, सभी मुस्लिम भाइयों से चौहान गुट अपील करना चाहता है कि आप अपनी नमाज नजदीकी मस्जिद में अदा करें और अपने घर को वापस आ जाए जिससे किसी भी तरह का कोई विवाद उत्पन्न न हो। चौहान गुट टीम ने सभी जनपदवासियों को आगामी महाशिवरात्री, रमजान, होली, ईद की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी से पुनः अपील की है कि आप सभी हमेशा की तरह प्यार मोहब्बत से त्योहारों को खुशी खुशी मनाएं और रायबरेली हमेशा से जो प्यार मोहब्बत बरकरार है इसी हमेशा ऐसे ही कायम रखना भी हम आप सभी की जिम्मेदारी है। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान के साथ मो0 उमर, राजेश सिंह, सरदार अवतार सिंह मोंगा, आशीष वर्मा, एसके सोनी, इम्तियाज खान, वसीम खान, संदीप पाठक, अमित फौजी, सरवरी बेगम, ताहिरा, हसन आदि मौजूद रहे।

By RAKESH KUMAR

EDITER IN CHIEF RAKESH KUMAR SUPER INDIA NEWS TV Mo: 9140210037

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
YouTube
YouTube
LinkedIn
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp