रिपोर्टर रोहित मिश्रा
महाराजगंज रायबरेली। आज दिनांक 29/03/2025 श्री हंस विद्यापीठ इंटरमीडिएट कॉलेज बल्ला महाराजगंज रायबरेली मैं वार्षिक प्रगति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक राजेश अवस्थी तथा श्री हंस विद्यापीठ इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल राम प्रकाश यादव के नेतृत्व में विद्यालय में बच्चों को वार्षिक प्रगति पत्र दिए गए और इस कड़ी में प्राइमरी में श्रेया पाल शिखा आकृति आयुष ऋषिका उत्कर्ष मौर्य अर्पित अभय गुप्ता आदि विद्यार्थियों ने अपनी कक्षाओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान लाकर अभिभावकों का सम्मान बढ़ाया इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक श्रम ने बच्चों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पानी वाले बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया वही जूनियर क्लास 6,7,8 के कक्षाओं में आशीष कुमार कृतिका अजलन यश जायसवाल उमा आदि बच्चों ने विद्यालय में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान लाकर परिजनों को गौरववन्तित कर दिया। तथा उच्च कक्षाओं में 9,11 के बच्चों अर्पित कुमार होली यादव हरिओम मिश्रा मुस्कान मौर्य,तृप्ति आज बच्चों ने प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान लाकर विद्यालय परिवार का नाम रोशन वही विद्यालय के प्रबंधक राजेश अवस्थी ने बच्चों को मुंह मीठा करा कर बधाई दी।