रायबरेली। जु- जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में लखनऊ चौक स्टेडियम में 29 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय जु-जित्सु प्रतियोगिता कुशलता पूर्वक संपन्न, प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री संजय गंगवार ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा प्रतियोगिता में रायबरेली जिले से ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली रितिका गुप्ता को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर उतर प्रदेश जु-जित्सु एसोसिएशन के अध्यक्ष देवराज रायचंद्र ने सभी मेडलिस्ट खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में अलग-अलग 22 राज्यों से खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया तथा इस प्रतियोगिता में रायबरेली से 9 खिलाड़ी ने भी प्रतिभाग किया था जिसमें अहाना त्रिपाठी वा रितिका गुप्ता को ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुआ था अन्य खिलाड़ियों के हाथ निराशा आई इस अवसर पर राष्ट्रीय जु- जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विनय जोशी एवं महासचिव अमित अरोड़ा, सिराज अहमद, पवन सिरोही, राकेश कुमार गुप्ता के साथ- साथ सभी आफिशियल एवं कोच मौजूद रहे।
