38 वर्षीय अधेड़ द्वारा मुंह काला करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज
महराजगंज/रायबरेली: कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नित्य क्रिया के लिए खेतों में गई एक 13 वर्षीया किशोरी के साथ 38 वर्षीय अधेड़ द्वारा मुंह काला करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू करती हैआपको बताने कि, महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़िता की मां ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि, घटना 22 मई 2024 को शाम लगभग 7:30 बजे है। उनकी 13 वर्षीया नाबालिक बेटी नित्य क्रिया के लिए खेतों की तरफ गई थी। जहां पहले से घात लगाए बैठा बृजेश यादव पुत्र दयाशंकर निवासी ग्राम राजापुर मजरे जमोलिया ने किशोरी का मुंह दबाकर उसे अपने नवनिर्मित घर ले जाकर उसके साथ मुंह काला करने का प्रयास करने लगा। किशोरी के विरोध करने पर उसे मारापीटा और जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ मुंह काला किया। जब काफी देर तक उसकी पुत्री घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन चालू की और घर से कुछ दूर जंगल की तरफ वह अचेत अवस्था में मिली। घर ले जाने पर किशोरी ने अपने परिजनों को आप बीती बताई।
कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि, पीडिता किशोरी की मां की तहरीर पर आरोपी बृजेश यादव के विरुद्ध पास्को एक्ट व एसटीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।