सुप्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर पर सुबह से ही भक्तों की लंबी-लंबी कतारें पूजा अर्चना करने के लिए लगी रही
महराजगंज, रायबरेली। ज्येष्ठ मास के प्रथम मंगल पर कस्बा स्थित सुप्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर पर सुबह से ही भक्तों की लंबी-लंबी कतारें पूजा अर्चना करने के लिए लगी रही लोगों ने महाबली बजरंगबली की पूजा अर्चना की और सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। वही इस मौके पर हनुमानगढ़ी परिसर में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की
संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया और सुंदरकांड का पाठ हवन पूजन सहित विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन हुआ। महराजगंज कस्बे में स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर पर कस्बे वासियों सहित क्षेत्र वासियों की अपार श्रद्धा है और लोग भारी संख्या में मंदिर पर पहुंचकर बजरंगबली की पूजा अर्चना करते हैं। ज्येष्ठ मास को शुरू हुए कई दिन हो गए और आज प्रथम मंगलवार पड़ने पर हनुमानगढ़ी मंदिर पर भंडारे सहित विभित्र प्रकार के धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। इस मौके पर लक्ष्मी शंकर श्रीवास्तव ,प्रांतीय परिषद सदस्य डॉक्टर एमडी पासी ,ज्ञान प्रकाश जायसवाल ,चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू ,सुधा अवस्थी निवर्तमान मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा अनुराग अग्रहरी, विक्कीद्ध ,राजाराम त्यागी ,पप्पू कसेरा ,मनोज कसेरा ,सोभनाथ वैश्य ,किरण वर्मा ,घनश्याम चौरसिया ,द्वारिका सिंह ,राम अभिलाष लोधी, चंद्रशेखर ,अंकुर जायसवाल , विकास लोधी,सहित हजारों की संख्या में बजरंगबली के भक्त मौजूद रहे।