सर्वसम्मत से प्रकाश नगर वार्ड नम्बर 7 को आत्मनिर्भर वार्ड चयनित किया गया
महराजगंज रायबरेली। नगर पंचायत के मोहल्ला प्रकाश नगर वार्ड नम्बर 7 को आत्मनिर्भर वार्ड चयनित किया गया। आपको बता दें अधिशाषी अधिकारी अपर्णा मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत आयोजित बैठक में सर्वसम्मत से प्रकाश नगर वार्ड नम्बर 7 को आत्मनिर्भर वार्ड चयनित किया गया है। इस वार्ड के सभासद धनंजय वर्मा है स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को दृष्टिगत समस्त सहयोग आपेक्षित है। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू, विनीत वैश्य, नुरुल हसन, रामकुमार ,मुस्ताक राइनी कमलेश कुशमेश ,अमित त्रिपाठी,जमुना ,शिवकुमार
,अलीम कुरैशी मौजूद रहे।