निजी अस्पताल की लापरवाही से महिला की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
आए दिन निजी अस्पतालों की लापरवाही से हो रही मौतें स्वास्थ्य महकमा कटघरे में
बछरावां रायबरेलीl शनिवार रात कस्बा स्थित एकता हॉस्पिटल में एक महिला की पथरी के ऑपरेशन के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई । मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन व चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है । जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि महिमा सिंह पत्नी शिवकुमार सिंह निवासी भेलामऊ थाना गुरुबक्शगंज को लगभग एक माह पूर्व कस्बे के एकता अस्पताल में भर्ती कराकर पथरी का ऑपरेशन कराया गया । फिर हालत में सुधार होने पर उन्हें आठ दिन बाद डिस्चार्ज कर दिया गया । घर में उल्टी की शिकायत होने पर हालत बिगड़ने लगी ।तो शुक्रवार को दोबारा परिजनों के द्वारा एकता अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहाँ उनका इलाज चल रहा था । परंतु इलाज के दौरान शनिवार रात उन्होंने दम तोड़ दिया । मृतका के बेटे आशीष सिंह ने आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी मां को अस्पताल में पथरी के ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया था, पर अस्पताल प्रशासन व चिकित्सक की लापरवाही के चलते उनकी मां की जान चली गई है । उन्होंने में थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है, थाने से आश्वासन मिला है । कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी । थाना अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है । घटना की जांच की जा रही हैl परंतु सोचने वाली बात यह है कि क्षेत्र में कुकुरमुत्ते की तरह उगे इन निजी अस्पतालों में आए दिन ऐसी घटनाएं घटित होती रहती है और जनपद का स्वास्थ्य महकमा हाथ पर हाथ धरे बैठा रहता है जो कहीं न कहीं निजी अस्पताल संचालको और स्वास्थ्य महकमे के उच्च अधिकारियों के बीच पक रही किसी खिचड़ी की ओर इशारा कर रहा हैl