जनपद के 2236 मतदेय स्थलों बूथ पर हुई पोलिंग पार्टियां रवाना


लोकसभा निर्वाचन के मतदान की पल-पल की जानकारी दें सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट: डीईओ

रायबरेली, 19 मई 2024
आई0टी0आई0 गोरा बाजार के प्रांगण से लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के पांचवे चरण में जनपद रायबरेली की 6 विधानसभा क्षेत्र में 20 मई 2024 के लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल, सुगमतापूर्वक, स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक व शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से निर्वाचन की सभी तैयारियां पूरी है। 36-रायबरेली एवं 37-अमेठी लोकसभा क्षेत्र की 181-सलोन (अ0जा0) विधान क्षेत्र सहित कुल 1463 पोलिंग सेंटर और 2236 मतदेय स्थल हैं। पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी आदि सहित सभी पार्टियां रवाना हो गयी है। मतदान 20 मई को प्रातः 07 बजे से सायं 06 बजे तक निर्धारित सभी मतदेय स्थलों पर समय से प्रारंभ होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल की देख-रेख में सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदेय स्थल/बूथ के लिए रवाना हुई तथा अपने-अपने मतदेय स्थल पर पहुंच भी गयी है। पोलिंग पार्टियों को ईवीएम, वीवीपैट, मतपेटिकाये, मतदाता सूची की कार्यप्रति निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची, रवड़, मोहर, ब्रास सील तथा पेपर सील तथा स्टेशनरी आदि मोहर ईवीएम मशीन आदि लेकर रवाना हुई है।
जिलाधिकारी निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि 36-रायबरेली एवं 37-अमेठी लोकसभा क्षेत्र की 181-सलोन (अ0जा0) के लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 मतदान दिवस पर चौतरफा चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी। जोनल-सेक्टर मजिस्टेªट को निरंतर भ्रमण करने तथा पल-पल की रिपोर्ट देने के निर्देश दिये गये है इसके अलावा पीठासीन अधिकारी अपनी डायरी को समय-समय पर भरते रहे और उसकी रिपोर्ट भी देते रहे। इसके अलावा मतदान को समय से कराये। किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो उसका सूचना सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट आदि को दे। सायं 06 बजे तक मतदेय स्थल पर आने वाले सभी मतदाता का मतदान अवश्य कराया जाए तथा निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन कराने के निर्देश दिये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
YouTube
YouTube
LinkedIn
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp