रायबरेली हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में तीन के खिलाफ केस दर्ज
हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में तीन के खिलाफ केस दर्ज
महराजगंज/रायबरेली: न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी हैआपको बता दें कि, कोतवाली क्षेत्र के गांव मूडू का पुरवा मजरे अतरेहटा की रहने वाली रेनू पत्नी राम नरेश ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया था कि, घटना बीते 28.7.2023 की है। गांव के ही रहने वाले विपक्षी सुशीला व उसके पति घिसावन द्वारा अपने बेटे जितेंद्र के साथ मिलकर उसके भाई दिलीप के घर पर कब्जा कर लिया गया। इसके बाद उसके भाई की उपरोक्त लोगों द्वारा हत्या कर दी गई और साक्ष्य मिटाने के लिए शव को गांव में ही फेंक दिया गया। मामले में न्यायालय द्वारा पुलिस को केस दर्ज किए जाने का आदेश दिया गया। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि, कोर्ट के आदेश पर पति पत्नी तथा बेटे के विरुद्ध हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।