बिजली विभाग की लापरवाही के कारण गरीब से छिन गया आशियाना
शिवगढ़ रायबरेली। थाना क्षेत्र के ग्राम कोनी पोस्ट नेरथुवा में आज दोपहर बाद अचानक आग लगने से रामफेर पुत्र रामू गरीब की झोपड़ी जलकर राख हो गई आग के चलते झोपड़िया में रखा लाखों रुपए का सामान पल भर में सो हा हो गया। आग की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की यह गाड़ी आग बुझाने जब तक पहुंची तब तक ग्रामीणों के द्वारा 90% आग बुझाई जा चुकी थी। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग के बाद पीड़ित का गुस्सा बिजली विभाग के खिलाफ फूट पड़ा ग्रामीणों के मुताबिक बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते या हादसा हुआ।शॉर्ट सर्किट के चलते गरीब की झोपड़ी में आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग ने अपना तांडव मचाया अफसोस की बात यह रही की आग लगने के घंटे बाद किसी भी प्रशासनिक अधिकारियों ने तथा बिजली विभाग के अधिकारियों ने उनकी सुद लेने की जहमत तक नहीं उठाई।