बजरंग दल को गौतस्करों ने रौंदना का किया प्रयास सलोन थाना का मामला
क्षेत्राधिकारी सलोन के त्वरित कार्रवाई से ट्रक सहित गौवंश हिरासत में
रोहित मिश्रा रिपोर्टर
सलोन थाना क्षेत्र में बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद को सूचना मिली कि सूची पुलिस चौकी अन्तर्गत बाग़ में गौवंश एकत्रित किया गया ट्रक संख्या यू पी 62 T 5498 गौवंश लादे कर प्रतापगढ़ की ओर निकला है ललित अभिषेक रोहित ने पीछा करते हुए क्षेत्राधिकारी और सलोन पुलिस के साथ जिला संयोजक बजरंग दल को दिया विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष संजय तिवारी सहित बजरंगियों पुलिस दल ने नूरूउदीनपुर करहिया टोल के पास पकड़ लिया ट्रक में 16 गौवंश लदें थे बजरंगियों ने बताया ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन ट्रक कई बार मार डालने के नियत टक्कर मारकर भाग ता रहा सलोन डीह थाना क्षेत्रों में गौवंश तस्करी की बढ़ती घटनाएं पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण है कहीं न कहीं किसी के संरक्षण के विना बार-बार घटना कि पुनरावृत्ति सम्भव नहीं हो सकती