शासन के निर्देश पर खाद्य पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा
रोहित मिश्रा रिपोर्टर
रायबरेली में शासन के निर्देश पर खाद्य पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा। इसके तहत जिलाधिकारी ने एक टास्क फ़ोर्स बनाकर सभी रेस्टोरेंट की जांच कर वहां मिलावट रहित खाद्य पदार्थ बेचे जाने को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि वैसे तो समय समय पर मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। अब त्योहारों को देखते हुए सभी रेस्टोरेंट में साफ सफाई और मिलावट के खिलाफ अभियान चलाये जाने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाया जाना अनिवार्य होगा। डीएम ने कहा कि जल्द ही टीम बनाकर अभियान शुरू कराया जायेगा।