लोदीपुर उतरावां निवासी पीड़ित महिला ने पति की रोजाना मारपीट से तंग आकर एसपी से की शिकायत लगाई न्याय की गुहार
रोहित मिश्रा रिपोर्टर
रायबरेली निवासी एक पीड़ित महिला ने अपने ही पति व बच्चों पर मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाते हुए सपा से शिकायत की है और मारपीट करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है आपको बता दे कि आज दिनांक 28 सितंबर 2024 दिन शनिवार को रायबरेली जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के लोदीपुर उतरामा गांव की रहने वाली गीत ने एक व्यक्ति के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके पति तथा घर के अन्य लोगों द्वारा आए दिन मारपीट की जा रही है जिसको लेकर मामले का शिकायती पत्र लालगंज थाने में दिया गया था लेकिन थाने की पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति ने घर में घुसकर घर के अन्य सदस्यों के साथ गाली गलौज करते हुए बेरहमी से मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी पीड़िता के मुताबिक डायल 112 पुलिस को भी सूचना दी गई लेकिन डायल 122 पुलिस ने भी कोई सुनवाई नहीं की स्थानीय पुलिस से सुनवाई न होने को लेकर पीड़िता ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और मारपीट करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है