कोतवाली महराजगंज का एडिशनल एसपी राजीव सिन्हा ने किया औचक निरीक्षण
रायबरेली महराजगंज। कोतवाली परिसर में एडिशनल एसपी राजीव सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ थाना समाधान दिवस
थाना समाधान दिवस में एडिशनल एसपी राजीव सिन्हा, उपजिलाधिकारी रश्मिलता, सीओ यदुवेंद्रपाल सिंह कोतवाली प्रभारी बालेंदु गौतम की अध्यक्षता में फरियादियों की सुनी गई फरियाद वही 5 शिकायती पत्र राजस्व विभाग के आए और मौके पर एक भी नही किए गए निस्तारण वही एडिशनल एसपी ने थाना का किया औचक निरीक्षण और थाना के हर एक ऑफिस तक लिया जायजा लेने के बाद ऑफिस में कोतवाली की कार्यशाली को देखते हुए सभी की प्रशंसा की और कहा बहुत अच्छे से सभी संभालते है। क्षेत्र की कमान और वही थाना समाधान दिवस में राजस्व टीम व प्रधान व आदि सैकड़ो लोग भी उपस्थित रहे।