महिला के साथ मारपीट करना पड़ा महंगा, गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
महराजगंज रायबरेली ।कोतवाली क्षेत्र निवासी वादिनी मिथिलेश पत्नी स्वर्गीय बाबादीन निवासी ग्राम मेहरबान सिंह का पुरवा मजरे ज्योना थाना महराजगंज के द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 425/2024 धारा 333/115(2)/352/351(3) भारतीय न्याय संहिता बाबत विपक्षीगण के द्वारा घर में घुसकर वादिनी व वादिनी की देवरानी निर्मला के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करना तथा जान से मारने की धमकी देने के मामले मे ननकू राम पुत्र लक्ष्मण,राम बहादुर पुत्र ननकूराम ,ननका पत्नी ननकूराम ,अंजलि पत्नी रामबहादुर, निवासीगण मेहरबान सिंह का पुरवा थाना महराजगंज के विरुद्ध पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में विपक्षीगणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू किया।