बैंक सहज जन सेवा केंद्र एवं आम उपभोक्ता के लिए सफेद हाथी बना खैरहना टावर

ब्रांच मैनेजर बीसी सेन्टर सहज जन सेवा केंद्र चलाने वाले और आम उपभोक्ता झेल रहे हैं फूल सिंह को

महराजगंज रायबरेली आखिर कैसे बढ़ेगा भारत ऑनलाइन को मोदी सरकार बढ़ावा दे रही वहीं ऑनलाइन व्यवस्था नेटवर्क से चलती है लेकिन जब नेटवर्क ही पर किसी का और का कब्जा हो जाएगा तो ऑनलाइन व्यवस्था कैसे चलेगी और कैसे बढ़ेगा भारत आधा किलोमीटर खैरहना ग्राम में लगा टावर फूल सिंह जिसकी जमीन पर लगा है। उसकी वजह से सफेद हाथी साबित हो रहा है। टावर नामी ग्रामीण कंपनियों के चलते है। इस क्षेत्र में नेट खैरहना गांव में स्थित टावर फूल सिंह के कब्जे में है। जिससे आधा किलोमीटर पर स्थित पहरेमऊ चौराहे पर भारतीय स्टेट बैंक की बैंक है। जिसमें हजारों लोगों के खाते है। मीडिया से बात करते हुए बैंक मैनेजर ने बताया कि नेटवर्क न होने की वजह से ग्राहकों को भारी परेशानी होती है। तथा बैंक में काफी लंबी भीड़ लग जाती है फिर भी यहां का नेटवर्क सुधार नहीं रहा है। पहरेमऊ चौराहे पर सहज जन सेवा एवं भारतीय स्टेट बैंक से संबंधित है। जिसे सुमित चौरसिया चलते है। उन्होंने बात किया कि टावर तो 1 किलोमीटर की दूरी पर है लेकिन हवाई दूरी जो है। आधा किलोमीटर की होती है। आधा किलोमीटर पर ही नेटवर्क नहीं पकड़ता ग्राहकों को भारी परेशानी होती है तथा कागज निकालने में भी दिक्कत आती है। यह समस्या सालों से बनी हुई है। और सुधारने का नाम नहीं ले रही वाईफाई से किसी तरह काम चलाया जाता है। बाकी यह टावर सफेद हाथी ही है पहरेमऊ चौराहे पर ही शहर जन सेवा केंद्र जलने वाले चंदन सिंह ने बताया कि नेटवर्क की बहुत भारी समस्या है खतौनी सहित अन्य कागजात निकालने में पूरा दिन बीत जाता है। हम लोगों ने बिजली का कनेक्शन भी ले रखा है। उसका भी बिल देना पड़ता है और काम जो है आता है लेकिन जब नेटवर्क ही नहीं रहता तो कैसे काम किया जाए । अशर्फाबाद पहरेमऊ ओया बघेल मोहब्बतनगर के ग्रामीणों ने बताया यह टावर सफेद हाथी है। इससे नेटवर्क कभी भी नहीं आता। सूत्रों की माने तो फूल सिंह की रंगबाजी इतनी अधिक है कि वह टावर चलने ही नहीं देता और डीजल उज्जवल सब बेचकर अपने पास ही रखता है जिओ एयरटेल बीएसएनल वोडाफोन के कनेक्शन धारक नेट चलाना तो छोड़िए फूल सिंह की वजह से फोन पर बात भी नहीं कर पाते।

 

इनसेट
फूल सिंह की वजह से लोग कुछ कहते नहीं जबकि नामी गिरामी कंपनियों के नाम केवल फूल सिंह की जमीन में टावर गड़ा होने की वजह से खराब हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
YouTube
YouTube
LinkedIn
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp