दो सगे भाइयों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, चले लाठी डंडे, दो घायल
बछरावा रायबरेलीl पिता और बड़े भाई के झगड़े को शांत कराना छोटे भाई को महंगा पड़ गया, शराबी बड़े भाई ने छोटे भाई पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। इसमें दोनों घायल हो गए एक ही हालत गंभीर बनी हुई है। घटना दिनांक 13 अक्टूबर रविवार रात्रि 11:00 बजे के आसपास की है। जब बछरावां थाना क्षेत्र के ग्राम सेहगो गांव निवासी राम प्रकाश पुत्र राजाराम शराब पीने का आदी है, नशे की हालत में आए दिन अपने पिता से गाली गलौज तथा मारपीट करता है। आए दिन की मारपीट से तंग आकर, छोटा भाई देवी दयाल उम्र 32 वर्ष रविवार रात पिता और पुत्र के बीच हो रहे झगड़े मे बीच बचाव करने के लिए पहुंच गया। शराबी भाई ने अपने छोटे भाई पर लाठी से हमला कर दिया। जब शराबी भाई ने हमला किया तो अपने बचाव में छोटे भाई भी एक दूसरे पर मारपीट आमादा हो गए। इसमें दोनों घायल हो गए। मारपीट की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए बछरावां सीएचसी पहुंचाया, जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गयाl वहीं छोटे भाई के सिर पर गंभीर चोट होने के चलते डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया है। परिजनों के द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।