तोडी गई मूर्ति की पुलिस प्रशासन के मौजूदगी में नई मूर्ति की कराई गई स्थापना।

 

चार दिवस पूर्व एक शराबी युवक द्वारा मंदिर के अंदर घुसकर स्थापित देवी की मूर्ति को किया गया था खंडित, ग्रामीणों में था भारी आक्रोश।

बछरावां रायबरेली ।थाना क्षेत्र अंतर्गत राघवपुर गांव में स्थित मां चंद्रिका देवी मंदिर में शुभ मुहूर्त में मूर्ति की हुई प्राण प्रतिष्ठा। बता दें कि नवरात्र के दिनों में बीते गुरुवार को एक शराबी युवक द्वारा देर रात माता के मंदिर में घुसकर मूर्ति को तोड दिया गया था घटना कीजानकारी होते ही ग्रामीणों में भारी आक्रोश था और घटनास्थल पर पहुंच गए पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बछरावां ओम प्रकाश तिवारी, चौकी इंचार्ज थुलेंडी वागीश मिश्रा सहयोगियों के साथ पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर लिया था तथा नाराज ग्रामीणों को समझा बूझाकर शांत कराकर नई मूर्ति स्थापित करने के लिए कहा था। उसी क्रम में शनिवार दशहरा के दिन ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से खंडित मां चंद्रिका देवी मूर्ति की विधि विधान से योग्य पंडित वेद प्रकाश दीक्षित के द्वारा मुख्य जजमान चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी तथा सहायक जजमान सदाशिव तिवारी कौशल त्रिवेदी व रमेश कुमार बाजपेई के द्वारा पुलिस की मौजूदगी में नई देबी मुर्ति ला कर यथा स्थान स्थापित कराई गई। देवी की स्थापना में राघवपुर सुंदरकांड समिति के अध्यक्ष अतुल द्विवेदी अनुज अवस्थी सुधीर शुक्ला छोटू मिश्रा अनिल मिश्रा गणेश प्रसाद द्विवेदी मंडिया मिश्रा शिवदयाल विश्वकर्मा चंद्रकांत शुक्ला सुनील मिश्रा अमन द्विवेदी सहित समस्त सुंदरकांड समिति के कार्यकर्ताओ का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रीति यादव पंचायत सचिव वैभव मिश्रा, थाना प्रभारी बछरावां ओमप्रकाश तिवारी चौकी इंचार्ज थुलेंडी वागीश मिश्रा, सेकंड चौकी इंचार्ज अंकुर द्विवेदी अपनी पूरी टीम के साथ भारी संख्या में महिला पुरुष ग्रामीण स्थापना के समय मंदिर प्रांगण में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
YouTube
YouTube
LinkedIn
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp