बेखौफ चोरों ने 3 घरों से 7 लाख के जेवरात, 226000 रुपये नगदी किए पार

तिवारीपुर व रुद्रपुर में दो-दो घरों को बनाया निशाना

चोरी की वारदातों से खुली पुलिस रात्रि गस्त की पोल ! क्षेत्र में दहशत का माहौल

 

रायबरेली शिवगढ़ थाना क्षेत्र के 2 अलग-अलग गांवों में बेखौफ चोरों ने 4 घरों को निशाना बनाकर 2 लाख 26 हजार रुपए नगदी, 7 लाख के जेवरात सहित कीमती सामान पार कर दिया है। चोरी की वारदानों ने जहाँ पुलिस की रात्रि ग्रस्त की पोल खुल गई है, वहीं क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है।
थाना क्षेत्र के तिवारीपुर मजरे जड़ावगंज में बेखौफ अज्ञात चोरों ने 2 घरों को निशाना बनाकर एक घर से नगदी, जेवरात, बर्तन सहित करीब ढाई लाख से अधिक का सामान पार कर दिया है। तिवारीपुर की रहने वाली पीड़िता गुरुदेई पत्नी स्वर्गीय रुस्तम प्रसाद ने बताया कि बीती शनिवार की रात बिजली न होने की वजह से पूरा परिवार बरामदे में लेटा हुआ था। रविवार की सुबह उठकर देखा तो दरवाजे की कुण्डी अन्दर से बन्द थी। छत के रास्ते जीने से उतर कर जब घर के अन्दर देखा गया तो कमरों में रखे चार बक्सों के ताले टूटे थे, बक्सों में रखा सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। चोरी की वारदात में 36000 रुपए नगदी, एक बड़ा पीतल का बड़ा बटुआ सहित करीब ढाई लाख से अधिक के सोने चांदी के जेवरात गायब थे, वहीं पीड़िता गुरुदेई के घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित मनोज कुमार तिवारी के घर में बेखौफ चोरों ने 2 जगह नकब काटकर घर में घुसने का प्रयास किया किन्तु जिस जगह पहले नकब काटी गई अन्दर कमरे में भूसा भरा था, वहीं दूसरी जगह जिस कमरे में नकब काटी गई अन्दर मनोज कुमार तिवारी के पिता लेटे थे, जिससे चोर चोरी की दूसरी वारदात को अंजाम देने में न कामयाब साबित हुए। वहीं थाना क्षेत्र के रुद्रपुर मजरे गोविंदपुर में चोरों ने 2 घरों से एक लाख नगदी सहित करीब साढे 4 लाख के जेवरात पार कर दिए हैं। रुद्रपुर मजरे गोविंदपुर में चोरों ने मनीष सिंह के यहां नकब काटकर 3 लाख की जेवरात व 90 हजार रुपये नगदी उठा ले गए रविवार की सुबह जब मनीष सिंह व उसके परिवार के लोग उठे तो देखा कि घर के पीछे दीवाल में नकब कटी थी। कमरे के अन्दर रखा बक्सा व अलमारी का लाक टूटा था उसमें रखी लगभग 3 लाख की जेवरात व 90 हजार नगदी गायब थी।
मनीष ने बताया कि अभी 3 दिन पहले गेहूं बेचे थे उसी का 90 हजार रखा था नगदी सहित 3 लाख की जेवराज चोरी हुई है। दूसरी चोरी इसी गांव में रामानंद गुप्ता के यहा हुई जहां छत के रास्ते घर में दाखिल हुए चोरों ने लगभग डेढ़ लाख के जेवरात व एक लाख नगदी पार कर दी सुबह रामानंद की पत्नी मालती उठी तो देखा कि कमरे में रखा बक्सा गायब था कुछ देर बाद पता चला कि घर से 100 मीटर की दूरी पर नाले के पास दो बक्से पड़े हैं जब यह लोग वहाँ पहुंचे तो देखा बक्से में रखी लगभग डेढ़ लाख की जेवरात व 10 हजार रुपए गायब थे, जिसकी सूचना रामानंद गुप्ता ने 112 को दी। थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि तिवारीपुर व रुद्रपुर दोनों गांवों में हुई चोरियों की जानकारी मिली है, 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
YouTube
YouTube
LinkedIn
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp