एक बार फिर एआर टी ओ एक्टिव मोड पर नजर आया, दो गाड़ियों को किया गया सीज, 6 का चालान 2 लाख से ऊपर का जुर्माना

महराजगंज में परिवहन विभाग की तरफ से चलाए गए अभियान में आज आरटीओ ने आठ गाड़ियों का चालान किया चेकिंग के दौरान दो गाड़ियों के कागजात न उपलब्ध होने पर उन्हें सीज कर दिया गया, 6 का चालान काटकर 2 लाख से ऊपर का जुर्माना लगाया गया। चेकिंग अभियान महराजगंज हलोर रोड पर किया गया ए आर टी ओ रिहाना बानो ने बताया कि तीन अलग-अलग विद्यालय की वैन को रोका गया जिसमें ओवरलोड बच्चे पाए गए उनका चालान किया गया और अभी या अभियान आगे लगातार जारी रहेगा यदि अगर रोड पर इस तरह की गाड़ियां पाई जाएगी उन पर तुरंत उचित कार्यवाही की जाएगी पूछे जाने पर एआरटीओ ने बताया कि लगभग 2 लाख के ऊपर का जुर्माना किया गया है महराजगंज हलोर रोड पर एक लोडर एक स्कूल की गाड़ी को सीज भी किया गया है। बाकी 6 गाड़ियों का कागजात उपलब्ध न होने पर 2 लाख के ऊपर का जुर्माना लगाया गया है।
एआरटीओ रिहाना बानो के महराजगंज पहुंचते ही डग्गा मार वाहनों में हड़कंप मच गया। डग्गा मार वाहन चालक अपनी-अपनी गाड़ियों को गलियों कच्ची रोड पर ले जाने को मजबूर हो गए। घण्टो अफरा तफरी का माहौल बना रहा और एआरटीओ के चले जाने के बाद डग्गामार वाहन चालक सड़क पर अपनी अपनी गाड़ियां लेकर दिखाई देने लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow by Email
YouTube
YouTube
LinkedIn
LinkedIn
Share
Telegram
WhatsApp