रायबरेली। भारतीय सूचना एवं मानवाधिकार मिशन के तत्वाधान में मासिक समिक्षा बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता कमलेश गुप्ता ने की. जिसमें महिला विंग की सदर क्षेत्र की जिम्मेदारी* उर्मिला देवी जी को सौंपीं गयी है. साथ ही एक माह में कमेटी गठित करके कार्य करने के लिए निर्देशित किया. कमलेश गुप्ता ने चेतावनी दी कि जो पदाधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं हो रहें, उनके साथ कार्यवाही की जाएगी.* *इस बैठक में जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार बाजपेई, महिला बिंग की अध्यक्ष संगीता चौरसिया जी पुष्पा यादव सभासद, रीतू सिंह समाजसेवी, नीतू प्रजापति, मनीष शुक्ला, शोभनाथ पटेल, उर्मिला देवी, वन्दना मिश्रा, डॉ प्रजेश उपाध्याय, परम् हंस,राजीव गौतम, मनीष सोनकर समाजसेवी,संजय अग्रवाल और मोहम्द अनीस आदि उपस्थित रहे।
