वैश्य एकता परिषद का प्रांतीय सम्मेलन रिफॉर्म क्लब के मैदान में संपन्न हुआ जहां पर कई जिलों के वैश्य समाज के लोग व पदाधिकारी एकत्रित हुए l
आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुमंत गुप्ता ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी और बताया कि इस प्रांतीय सम्मेलन का उद्देश्य होली मिलन के साथ-साथ आगामी दिनों में होने वाले जिला पंचायत के चुनाव में समाज के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना और उन्हें उनके उद्देश्य में सफलता दिलाना शामिल है l
कार्यक्रम में पहुंचे विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महासचिव इं. विजय रस्तोगी मैं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को सम्मानित किया और कहा कि वैश्य समाज हमेशा से ही राष्ट्रीय और सामाजिक हितों की रक्षा के लिए सर्वोपरि रहा है आर्थिक रूप से सामाजिक व्यवस्था को मजबूती देने का काम करता रहा है और समाज का यह काम इतिहास से लेकर वर्तमान तक किया जा रहा है l उन्होंने कहा कि यह वैश्य समाज की ताकत है की रायबरेली में सैकड़ो जनप्रतिनिधि ग्राम सभा से लेकर नगर पंचायत तक के चुनाव में अपनी जीत हासिल कर चुके हैं और आगामी होने वाले चुनाव में भी सकारात्मक भूमिका के साथ-साथ जीत सुनिश्चित करने के लिए तैयार हैं क्योंकि वैश्य ही एक ऐसा समाज है जिसने राष्ट्रीय हित के लिए अपनी तिजोरिया खोल दी यह इस बात का प्रमाण है की वैश्य समाज के अंदर लालच नहीं है इसीलिए अन्य समाज के लोग वैश्य समाज के प्रत्याशियों से भयभीत नहीं होते हैं और सरलता के साथ काम करने के कारण संपूर्ण समाज में अपना स्थान बना पाते है l
प्रांतीय सम्मेलन में फतेहपुर, बाराबंकी, प्रतापगढ़ ,प्रयाग कानपुर ,मैनपुरी, इटावा ,कौशांबी
वह अन्य जिले से भी लोग शामिल हुए l
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता शंकर लाल गुप्ता ने आए हुए अतिथियों धन्यवाद व्यक्त किया l
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कौशांबी से आए रमेश अग्रहरि ने बताया कि रायबरेली में होने वाला आयोजन पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध है क्योंकि यहां पर विभिन्न मुद्दों पर चर्चाएं होती हैं l
कार्यक्रम का संचालन आर्मी वेस्ट व जिला अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता एडवोकेट ने किया
कार्यक्रम में महाराजगंज के अध्यक्ष प्रभात साहू ,वीरेंद्र अग्रहरि, लालगंज नगर पालिका अध्यक्ष सरिता गुप्ता, जिला महामंत्री आलोक गुप्ता एडवोकेट ,कोषाध्यक्ष अरविंद जायसवाल ,राजनीतिक प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉक्टर जे के गुप्ता ,अमृतलाल अग्रहरि ,आर बी वैश्य, नरेश महेश्वरी ,सुधीर गुप्ता, कानपुर से महेश केसरवानी ,नरेश गुप्ता ,रमेश गुप्ता ,रमेश अरुण, जायसवाल ,सत्येंद्र अग्रहरि, लालगंज से सतीश महाजन, अरुण गुप्ता ,अरुण गुप्ता, राहुल गुप्ता मोदनवाल, उमाप्रकाश, रामगोपाल वैश्य ,गुड्डू अशोक वैश्य सहित हजारों लोग मौजूद रहेl